दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत
जनपद ललितपुर के ग्राम डोगरा कला मैं दो मासूम बच्चों की हुई मौत पानी में गिरने से घर से मंगलवार के दिन गायब हो गए थे सुबह बुधवार के दिन पहाड़ के पीछे एक खाई मैं पानी भरा हुआ था| उसी में दोनों बच्चों की गिरकर मौत हो गई बुधवार के दिन सुबह पता चला|
पता चलते ही घर वालों में हाहाकार मच गया|
रिपोर्ट : राहुल साहू