दो समुदायों में हुई मारपीट, जमकर चले ईट पत्थर, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
महाराजगंज न्यूज़:महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव कम्हरिया बुजुर्ग में बच्चों के विवाद में बाइक और ट्रेक्टर ट्राली को साइड न देने के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले जिससे अफरा तफरी मच गई और गांव में मारपीट और भगदड़ मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो समुदायों के लोगों को समझा कर मामला शांत कराया और करीब पचास लोगों को पाबंद किया है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम में तमाम घरों के दरवाजे और जरुरत के सामान टूट गए हैं। घायलों की संख्या और हालत के बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली। इसका कारण रात होना बताया गया है। थाना प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि पुलिस सभी लोगों को चिन्हित कर रही है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। और पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंच रहें हैं।रिपोर्ट: अरविन्द पटेल