ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी एसपी ने लोगों से किया सतर्क रहने का आह्वान
ललितपुर न्यूज
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने लोगों से घरों में रहने का आह्वान किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए की अपील की गई थी। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग द्वारा शहर में भ्रमणशील रहकर अपील की गयी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक किया गया।
नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समस्त जनपद वासियों से अपने अपने घरों में रहने हेतु अपील की गई। एसपी द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर विशेष परिस्थितियों में घर से निकल रहे व्यक्तियों को नोबल कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। एसपी ने बिना मास्क वाह मोटरसाइकिल पर दो सवारी पाए जाने पर तत्काल चालान करने हेतु निर्देशित किया गया। ड्रोन कैमरे से गलियों के अंदर लॉकडाउन के पालन की निगरानी की गई।
रिपोर्ट – राहुल साहू