गौमत चैराहे पर मिठाई की दुकान को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को शांतिभंग में भेजा जेल।
अलीगढ़ खैर कोतवाली इंसपैक्टर शंभुनाथ सिंह ने बताया कि गौमत चैराहे पर बनी मिठाई की दुकान पर दो पक्ष अपना अपना दावा करने को लेकर झगड़ा कर रहे थे सूचना पर पहॅुची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने,
पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों से 11 महिला, पुरूषों को शांति भंग में गिरफ्तार कर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले महिला पुरूषों में सुमन देवी, निशा देवी, राजेश देवी, सुनीता, मुन्नी, शिब्बो देवी, गोलू, अनिल, प्रदीप, दरोगा, और राहुल शामिल हैं।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़