दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना परीक्षण किट ‘कोरोस्योर’ :: लागत मूल्य सिर्फ 399 रुपये :: IIT दिल्ली ने किया लॉन्च
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली(IIT DELHI) द्वारा कोविड-19 टेस्टिंग किट (COVID-19 TESTING KIT) बनाकर दुनिया की सबसे सस्ती डायग्नोस्टिक किट बनाने का दावा किया गया है। बुधवार को आईआईटी दिल्ली ने ‘कोरोस्योर’(COROSURE) किट लॉन्च कर दिया है। यह टेस्टिंग किट सस्ता होने के साथ काफी फ़ास्ट भी है। जांच की रिपोर्ट तीन घंटे में मिल जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘कोरोस्योर‘ को लॉन्च किया। श्री पोखरियाल ने कहा कि, ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा विकसित COVID-19 डायग्नोस्टिक किट, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’
RT-PCR टेस्टिंग किट की लागत मूल्य 399 रुपये है। हालांकि, RNA आइसोलेशन और प्रयोगशाला शुल्क जोड़ने के बाद इसकी कीमत 659रुपये होगा। इसके बावजूद बाजार में वर्तमान में उपलब्ध किटों की तुलना में प्रति परीक्षण लागत काफी कम व सस्ती होगी। आईआईटी दिल्ली ने अपने शोधकर्ताओं द्वारा विकसित तकनीक का उपयोग करने के लिये COVID-19 डायग्नोस्टिक किट बनाने के लिए 10 कंपनियों को लाइसेंस दिया है।
न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस के संस्थापक श्री जतिन गोयल ने कहा की, हम अगले महीने तक दो मिलियन किट की उम्मीद कर रहे हैं। IIT दिल्ली एक वास्तविक समय के पीसीआर-आधारित नैदानिक परीक्षण के लिए ICMR की स्वीकृति प्राप्त करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया। यह ICMR द्वारा अनुमोदित COVID-19 के लिए पहला जांच-मुक्त परख भी था। परख को 100% संवेदनशीलता और विशिष्टता के साथ सरकार के चिकित्सा अनुसंधान निकाय में मान्य किया गया था।
कोरोस्योर किट बनाने वाली IIT DELHI की टीम है, प्रो. विवेकानंद पेरुमल और उनकी रिसर्च टीम। उनके टीम में शामिल हैं, प्रशांत प्रधान (PhD Scholar), आशुतोष पांडेय (PhD Scholar), प्रवीण त्रिपाठी (PhD Scholar), डॉ. अखिलेश मिश्रा, डॉ. पारुल गुप्ता, डॉ. सोनम धमीजा, प्रो. मनोज बी. मेनन, प्रो. बिश्वजीत कुंडू और प्रो. जेम्स।