दुष्कर्म के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार (थाना फतनपुर)
जनपद के थाना फतनपुर से प्रभारी निरीक्षक श्री गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा दुष्कर्म के मामले में पंजीकृत मु0अ0सं0 144/2020 धारा 376डी भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)अ एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 02 नामजद अभियुक्तों 01. संगमलाल उर्फ लाला पुत्र उमेश चन्द्र उमरवैश्य उर्फ नन्हे नि0 रामापुर थाना फतनपुर प्रतापगढ़ 02. दिनेश पुत्र गोबिन्द दास नि0 रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।