डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का अयोध्या दौरा, रामलला के दर्शन पूजन के पश्चात, 6 लाख रुपये दान किये
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को अयोध्या पहुंचे । जहां उन्होंने हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन पूजन किये। उपमुख्यमंत्री ने कारसेवकपुरम में साधु-संतों से भेंट मुलाकात की और भूमिपूजन की तैयारियों से संबंधित बातचीत किये। श्री मौर्या यहां अपनी पत्नी के साथ पधारे थे।
दर्शन पूजन के पश्चात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास जी से मिले। उनसे मिलकर मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 6 लाख 6 हज़ार राशि दान स्वरूप अर्पित किए। उप मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के पांच सदस्यों के नाम पर अलग अलग चेक दिए।
रामलला के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘आज श्री राम जन्मभूमि में प्रभु श्री राम लला एवं उनके भाइयों की अलौकिक छवि के दर्शन एवं पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी से प्रदेशवासियों के सर्वकल्याण की कामना की।’
फ़ोटो:डिप्टी सीएम के ट्विटर अकाउंट से