ईख को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, आठ लोगों को हुई सजा

अनूपशहर : कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नगला में ईख को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे भी चले। पुलिस ने मामले की विवेचना कर कोर्ट में दोनों पक्षों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।
इस पर अनूपशहर एडीजे अरविंद कुमार द्वितीय की कोर्ट ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को सजा सुनाई। अदालत ने दोनों पक्षों की ओर से गवाह, सबूत व जिरह के बाद एक पक्ष के चार लोगों को चार-चार साल तथा दूसरे पक्ष के चार लोगों के एक-एक साल की सजा सुनाई है।
विवेक राज डौजी
अनूपशहर, जिला-बुलंदशहर