ईद-उल-अजहा को लेकर समस्याओं पर कराया ध्यानाकर्षण

ललितपुर न्यूज : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें आगामी 1 अगस्त 2020 को मुस्लिम समुदाय का अहम त्योहार ईद उल अजहा आने वाला है जो कि प्रत्येक वर्ष आपसी भाईचारा एवं दूसरे धर्मों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है। वर्तमान समय में कोविड-19 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 18 जुलाई 2020 को कोविड-19 के अंतर्गत ईद उल अजहा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसके कारण लोगों को इस त्यौहार को मनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और इससे व्यक्ति के भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार का भी हनन होगा।

हालांकि की नमाज में लगने वाला समय लगभग 15.20 मिनट का होता है भीड़ इक_ा रहने की संभावना भी नहीं है। भाई चारे और कौमी एकता के प्रतीक इस त्योहार के अवसर पर परंपरागत तरीके से चली आ रही है। नमाज एवं कुर्बानी की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए ईद उल अजहा के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को निरस्त करते हुए पुन: विचार कर संबोधित किया निर्देश अति शीघ्र जारी होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने मांगों पर गंभीरता से विचार कर समुचित दिशा-निर्देश जारी किये जाने की मांग उठायी है।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *