चुनाव प्रचार से संबंधित पाबंदियों में इलेक्शन कमिशन ने दी ढ़ील
उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव में बड़ी फिजिकल रैलियों पर फिलहाल रोक जारी रहेगी, लेकिन पाबंदियों में कई ढील चुनाव आयोग की ओर से दी गई हैं। आयोग ने कहा है कि खुले स्थान पर आयोजित सभा में 1,000 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इनडोर मीटिंग में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। डोर-टू-डोर कैंपेन में भी ढील दी गई है। अब 20 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे।
आगरा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाने की होड़ लगी है जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है। मुजफ्फरनगर में दंगे से समाजवादी पार्टी की पूरी टोपी रंगी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि कुछ लोगों को सपने आते हैं। जो सोते रहते हैं, उन्हें ही सपने आते हैं। इस तरह उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा, जिन्होंने भगवान कृष्ण के सपने में आने की बात कही थी।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में हमने दोगुने राशन की खरीद एमएसपी पर की है। उन्होंने गन्ना भुगतान के बकाये को चुकाने के लिए भी प्रयास तेज किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले किस्तों में किसानों का बकाया चुकाया जाता था। योगी सरकार ने पिछला भी चुकाया और मौजूदा भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछले पेराई सत्र का 98 फीसदी भुगतान हो चुका है और मौजूदा सेशन में भी 70 फीसदी तक भुगतान किया जा चुका है।