ग्रैंड वेडिंग हुई थी हेमा मालिनी की बेटी की, 11 साल बाद ख़त्म हुआ रिश्ता! तलाक़ का कारण ये रहा !
धर्मेंद्र और हेमा माहिली की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल शादी के 12 साल बाद पति से अलग होने का फैसला कर चुकी हैं। बिजनेमैन भरत तख्तानी से उन्होंने साल 2012 में शादी की थी। बीते कई दिनों से ये अफवाह उड़ रही थी कि वो पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं। कल इस पर मुहर लग गई। दोनों ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया कि शादी के 11 साल बाद वो आपसी सहमति से सेपरेट हो रहे हैं। कपल ने अलग होने को लेकर जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। हमारे इस फैसले में हमने अपने दोनों बच्चों के भले के बारे में सोचा है। वो दोनों हमारे लिए हमेशा प्राथमिकता रहेंगे। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी गोपनीयता का सम्मान किया जाए।’
आपको बता दें कि दूसरी बेटी होने के बाद ईशा और भरत के रिश्ते में दूरी आ गई थी। ये बात खुद ईशा ने अपनी किताब में लिखी है। फिल्मों के अलावा ईशा देओल ने साल 2020 में ‘अम्मा मिया: स्टोरीज, एडवाइस एंड रेसिपीज फ्रॉम वन मदर टू अनदर’ नाम की किताब लिखी है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे भरत दूसरी बेटी के जन्म के बाद ‘उपेक्षित’ महसूस कर रहे थे, क्योंकि वो उन्हें समय नहीं दे पा रही थीं।
डीएनए एंटरटेनमेंट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईशा देओल ने अपनी पेरेंटिंग बुक में लिखा है, ‘मेरे दूसरे बच्चे के बाद कुछ समय के लिए मैंने देखा कि भरत चिड़चिड़े हो गए थे और मुझसे चिढ़ने लगे थे। ईशा ने लिखा, ‘उसे लगा कि मैं उन पर सही से ध्यान नहीं दे रही हूं। एक पति के लिए इस तरह महसूस करना बहुत नैचुरल है, क्योंकि उस समय मैं राध्या के प्लेस्कूल की चीजों और मिराया को खिलाने में बिजी थी।’ वो लिखती हैं, ‘वो बहुत कम जरूरतों वाले शख्स हैं और अगर मैं उनकी देखभाल नहीं कर सकी तो कुछ गड़बड़ है। मैंने तुरंत इसे ठीक करने की ठानी, मुझे लगा कि कुछ समय से उनके साथ डेट नाइट्स या मूवी के लिए बाहर नहीं गई हूं। इसलिए मैंने ट्रैक से बाहर निकलने, अपना बाल ठीक रखने, अच्छी ड्रेस पहनने और उनके साथ वीकेंड पर बाहर जाने का फैसला किया।’