वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण बंद पड़ी दुनिया में खेल भी बंद थे। लेकिन ऑनलाइन खेल के बिजनेस में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। बल्कि इसमें जबरदस्त इज़ाफा ही हुआ है। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) और KPMG के रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में फैंटेसी स्पोर्ट्स का रेवेन्यू तीन गुना बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में FIFS का वार्षिक आय ₹920 करोड़ था, जो अब 2019-20 में बढ़कर ₹2470 करोड़ हो गया है। एक साल में लोगों ने 16 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए फैंटेसी स्पोर्ट्स पर।
इस साल IPL ना होने से पड़ेगा रेवेन्यू पर फर्क:
कोरोना के कारण खेल लगभग बन्द हो गया है लेकिन इसका असर FIFS के पिछले आंकड़ो पर नही दिखा। किंतु इस वर्ष IPL का आयोजन टाले जाने के कारण अगले वर्ष के रेवेन्यू पर अवश्य पड़ेगा। यूज़र्स सबसे ज्यादा पैसा क्रिकेट पर ही लगते हैं।
2019-20 के रेवेन्यू में सबसे ज्यादा ग्रोथ ड्रीम11(DREAM11) को हुआ:
ड्रीम11 के सबसे ज्यादा 7.5 करोड़ यूजर्स हैं। 2019-20 में इसका रेवेन्यू लगभग ₹775 करोड़ था। इस दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ने एड और प्रमोशन पर ₹785 करोड़ खर्च किए। बीसीसीआई और आईपीएल का मुख्य स्पॉन्सर DREAM11 है।
भारत फैंटेसी स्पोर्ट्स में बन सकता है विश्व चैंपियन:
फैंटेसी स्पोर्ट्स के लिए भारत बढ़ते संभनाओं के बीच यह कहा जा सकता है कि अपना देश इस क्षेत्र का बादशाह बन सकता है। इस फील्ड में नौकरी की भी बहुत अधिक संभावनाएं बनी हुई है।
फैंटेसी स्पोर्ट्स क्या है?
फैंटेसी स्पोर्ट्स नये ज़माने का ऑनलाइन गेम है। इसमें आप असली खिलाड़ियों को अपने हिसाब से चुन कर उनकी एक ऑनलाइन टीम बनाते हैं। जो उनका मैच में प्रदर्शन होगा वही आपके जीतने या हारने को निश्चित करता है । इसका सबसे पहला और बड़ा उदाहरण है ‘ड्रीम11’।
DREAM11 साल 2008 में हर्ष जैन और भवित सेठ ने मिलकर शुरू किया था। 2012 में इन्होने प्रीमियम फैन्टेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत भारत में की और इसमें क्रिकेट को शामिल किया। यह एक वैधता प्राप्त खेल है।