फरेन्दा क्षेत्र के लेहडा व महदेवा बुजूर्ग में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किया

महराजगंज-5 जुलाई वन महोत्सव के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत मण्डलायुक्त गोरखपुर जयन्त नार्लिकर व जिलाधिकारी महराजगंज डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा फरेन्दा तहसील के ग्राम सभा लेहडा व महदेवा बुजूर्ग में पहुंचकर वृक्षारोपण किया। मंडलायुक्त ने आंवला वा बरगद का तथा जिलाधिकारी ने आंवला व आम का वृक्ष लगाया। इसी के साथ ही जनपद में अन्य अधिकारियों, स्वयंसेवियो, गणमान्य नागरिकों आदि द्वारा भी भारी पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।


रिपोर्ट : अरविन्द पटेल महराजगंज

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *