फरेंदा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को रोकने के लिये फरेंदा कस्बा को किया गया सील
ब्रेकिग न्यूज़ महराजगंज:
महाराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में लगातार बढ़ रहे करोना मरीजों की संख्या को देखते हुए फरेंदा कस्बे को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया है।
इसी क्रम में महाराजगंज जनपद में भी संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
मालूम हो महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में भी संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा तथा आज फरेंदा नगर पंचायत के सभासद, पुलिसकर्मी सहित कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
बताते चले इसी को मद्देनजर रखते हुए उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने नगर में जगह जगह बररिकेडिंग लगाकर सम्पूर्ण लॉकडाउन कर सील गया।
जानकारी के लिए बता दे पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र द्वारा बताया गया एक हप्ते तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर की दुकान तथा स्वास्थ्य संबंधित दुकाने खुलेंगी वह भी निर्धारित समय से 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इसके अतिरिक्त सारी दुकाने बंद रहेगी उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट: अरविन्द पटेल