फर्जी बैनामे के आधार पर शिक्षा के मंदिर पर भू- माफिया करना चाहते हैं कब्जा- स्कूल संचालक
अलीगढ़। थाना बन्नादेवी क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर पर प्रेमपाल सिंह आर्य का 1993 से राजश्री जूनियर हाई स्कूल लगातार संचालन हो रहा था| निजी कारणवश 2016 में विद्यालय का संचालन बंद करना पड़ा| इस दौरान 2017 में विद्यालय बंद पड़ा देखकर मेरा एक परिचित रामकिशन शर्मा ने मुकेश कुमार को लेकर विद्यालय को खरीदने के लिए आए और परिवार की सहमति से 41 लाख रुपए में विद्यालय का सौदा कर दिया गया, मुकेश कुमार ने 11 लाख रुपए एडवांस के रूप में चेक के माध्यम से मुझे दिए और 2 माह के अंदर बैनामा करवाने के लिए बोल दिया समय पूरा हो जाने के बाद भी मुकेश कुमार बैनामा के लिए टालता रहा|
अंत में मैंने विद्यालय शुरू करने की बात कही तो मुकेश कुमार ने किसी तरह मेरे विद्यालय का फर्जी तरीके से अपने नाम बैनामा करा लिया| इसकी शिकायत मैंने संबंधित थाना और क्षेत्राधिकारी को भी की लेकिन कहीं पर भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई| न्याय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कही से भी उसे कोई आश्वासन नही मिल रहा|
रिपोर्ट : लक्ष्मण राघव