फर्जी एनकाउंटर से प्रदेश के निर्दोषो में भय : अखिलेश यादव
प्रदेश में विकास दुबे का जबसे एनकाउंटर हुआ है तब से ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगातार निशाना साधते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही अपराधियों के खिलाफ रही है समाजवादी सरकार में कभी भी आरोपी को प्रश्रय नहीं दिया गया। वही भाजपा ने ना सिर्फ अपराधियों को आश्रय दी है बल्कि अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह असफल रही है।
फर्जी एनकाउंटर कर जंगलराज से ध्यान भटकाने वाली भाजपा सरकार में 7 गुना ज्यादा फर्जी एनकाउंटर!
अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा NHRC के नोटिस पाने वाली ' ठोक दो ' सरकार में सत्ता संरक्षित अपराधियों को छूट!
सभी एनकाउंटर्स की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करा हो न्याय। pic.twitter.com/yAO4jHKD7E
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 13, 2020
इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर योगी सरकार को जंगल राज की संज्ञा दी है। वही अखिलेश यादव ने आज अपने बयान में बताया कि सत्ता के मद में न्याय प्रक्रिया से बाहर जाकर पुलिस बल का दुरुपयोग करने से अपराधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। जब तक भाजपा अपने बचाव में दूसरों को फसाने की रणनीति पर काम करती रहेगी तब तक सुशासन स्थापित नहीं हो सकता है ।