पुत्र की जानमाल की सुरक्षा एवं फर्जी मुकद्दमा में फसाने से बचाया जाए व डॉक्टरी परीक्षण करवाएं जाने की मां ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
ललितपुर न्यूज
ललितपुर बार के अंतर्गत ग्राम पुलवारा निवासी उर्मिला देवी पत्नी ग्यासी ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि दिनांक 21/07/2020 को समय करीब 6:00 बजे सुबह मेरा पुत्र हरिशंकर शौच क्रिया हेतु अपने खेत पर गया था । तो वहां पर देखा की विपक्षी जगुवा पुत्र गोरेलाल , बाबू पुत्र जगुवा , बेटी वाई पत्नी जगुवा , चंदाबाई पत्नी बाबू निवासी पुलवारा थाना बार ने एक राय होकर हमारी पत्थर की बाड़ी को पटक दिया। मेरे पुत्र ने जब उन्हें रोका तो वह मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए कहने लगे कि साले यदि यहां पर आया तो जान से मार देंगे मारपीट करने पर उतर आए और वे लोग चिल्लाते हुए मेरे मकान पर आ गए तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी घटना को कई लोगों ने देखा व मुझे बचाया|
इन लोगो द्वारा पुनः मेरे घर के अंदर घुसकर मेरे पुत्र की मारपीट करने लगे एवं धमकी दी कि साले हम तुझे हम किसी फर्जी मुकदमे में फसाकर जिंदगी बर्बाद कर देंगे घटना के संबंध में पीड़िता ने तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे विपक्षी जन के हौसले बुलंद हो गए ।
विपक्षी लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत अपनी नाबालिग बच्ची कुमारी शिवानी आयु 17 साल को लेकर थाने पर गए जहां पर पुत्री के साथ छेड़खानी करने के संबंध में गलत एवं फर्जी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जबकि इन लोगों द्वारा पूर्व में भी हमारे साथ मारपीट की थी एवं जमीन हड़पना चाहते हैं व पत्थर की बाड़ी गिराने से नुकसान पहुंचा रहे हैं । पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज कराई जा कर कानूनी कार्रवाई की जाने व पुत्र की जानमाल की सुरक्षा करते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने से बचाया जाए एवं विपक्षी की लड़की का डॉक्टरी परीक्षण कराए जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट – राहुल साहू
पंकज कुमार रायकवार