फोर्ब्स के सबसे अमीर टॉप 10 सितारों में अक्षय इकलौते बॉलीवुड एक्टर, जानिए कितनी है कमाई
फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस बार भी दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी कर दी है। कोरोना वायरस संकट के दौर में इस साल बॉलीवुड से सिर्फ अक्षय कुमार ही ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने फोर्ब्स के टॉप 10 की लिस्ट में जगह हासिल की है। जी हां, फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ही टॉप 10 स्टार्स में शामिल हैं।
हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने छठा स्थान हासिल किया है। उनकी कुल कमाई 1 जून 2019 से 1 जून 2020 के बीच 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़ रुपए) आंकी गई है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने न सिर्फ बॉलीवुड एक्टर को पीछे छोड़ा है बल्कि कई फेमस हॉलीवुड एक्टर भी उनसे पीछे हैं।