गल्ला व्यवसायियों की बैठक संपन्न : 4 दिन गल्ला मंडी बंद करने का निर्णय
ललितपुर : जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये गल्ला व्यापार मंडल द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 4 दिवसीय गल्ला मंडी बंद का निर्णय लिया है।
गल्ला मंडी शुक्रवार दिनांक 24/07/2020 से सोमबार 27/07/2020 तक पूर्णयता बंद रहेगी। किसी भी प्रकार की अनलोडिंग मंडी परिसर में नही होगी रेक लोडिंग को इस बंदी में छूट प्राप्त होगी
सोमबार को व्यापार मंडल पुनः मीटिंग कर जनपद के हालातो का जायजा लेकर पुनः मंडी खोलने पर विचार विमर्श करेगा और आगामी मंडी खोलने/बंद होने की सूचना सभी व्यापारी भाइयो तक पुहुचायेगा।
सभी व्यापारियों से अनुरोध है किया की कृपया मंडी बंद में सहयोग करे जो भी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव लोगो के संपर्क में आये है वह अपनी जांच अबश्य करा लें।
रिपोर्ट : राहुल साहू
अंकित साहू