बलिया: गांव भरौली में दुःखद घटना, 21 वर्ष के युवक की गला रेतकर हत्या…संदिग्ध गिरफ्तार
बलिया जिले के भरौली गांव में 21 वर्ष के युवक विवेक चौधरी पुत्र कैलाश चौधरी की गला रेतकर हत्या से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मृतक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। एम वी कालेज, बक्सर से कर रहा था पढ़ाई। पढ़ने लिखने में था होनहार।
जानकारी के मुताबिक विवेक पड़ोस के ही एक दो बच्चों के साथ बैठकर कैरम खेल रहा था। कुछ समय बाद परिजनों के द्वारा ढूंढ़ने पर घर के ही एक कमरे में मिली विवेक की लाश।
ज्ञात हो कि मृतक विवेक के पिता दुबई में काम करते थे।
घरवाले भरौली गोलम्बर पर मिठाई की दुकान चलाते हैं।
मौके पर पहुंचे एसएसपी और अन्य कई अधिकारी। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की कर रही गंभीरता से जाँच।

बलिया जिले के भरौली गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्ष के नौजवान विवेक चौधरी की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या। नरही पुलिस ने जरूरी कार्यवाही के बाद पार्थिव शरीर को भेजा पोस्टमार्टम के लिए। वीभत्स हत्या की छानबीन के लिए कई दोस्तों को नरही थाना ले गई पुलिस। इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है।
रिपोर्ट: संजीव राय