गांव जडाना की नगरिया में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, फर्स्ट सेकंड टीम को किया गया सम्मानित।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जड़ाना की नगरिया में हर साल की तरह ग्रामीणों ने कबड्डी टूनामेंट का आयोजन कराया जिसमें आसपास के क्षेत्रों की 11 टीमों ने भाग लिया। और एक के बाद एक 11 टीमों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान दर्शकों ने तालियां बजाकर टीमों का उत्साह वर्धन किया। गांव मथना की टीम कबड्डी में फर्स्ट आने पर आयोजकों द्वारा 2100 रुपये और गांव जड़ाना की नगरिया की टीम सेकंड आने पर 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़