ब्रेकिंग न्यूज : गैस लीकेज होने से गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा-तफरी
अनूपशहर : नगर के फुव्वारा चौक के निकट गुरुवार को एक ठेले पर रखे रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने से चौक पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच वहाँ पर खड़ी रोडवेज बस को लोगों ने किनारे किया। गैस सिलेंडर में लगी आग के मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग के एस•आई धर्मपाल सिंह ने मय अपनी टीम के गाड़ी के साथ मौके पर पहुँचकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया।
इससे नगर में एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सिलेंडर में आग लगने का कारण गैस का लीकेज होना बताया जा रहा है। दमकल विभाग के एस•आई धर्मपाल सिंह ने वहाँ पर सभी ठेले संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा, कि सभी अपने-अपने ठेलों पर गैस सिलेंडर के साथ आग बुझाने के साधन रखे।
विवेक कुमार डौजी
*यूपी एक्सप्रेस अनूपशहर, जिला-बुलंदशहर