गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, BCCI सचिव जय शाह ने इसका किया ऐलान

गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के के सचिव जय शाह ने इसका ऐलान किया है। बता दें, गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें मुख्य कोच बनने जा रहे हैं। गौतम गंभीर जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में बतौर हेड कोच टीम को ज्वाइन करेंगे।  अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुश्री सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को सर्वसम्मति से  गौतम गंभीर को टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे, जहां टीम इंडिया 27 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने वाली है।

ये भी बता दें, राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच पद छोड़ दिया था। वहीं भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को साकार करने के लिए सब कुछ करूंगा।

बोर्ड इस अवसर पर मुख्य कोच के रूप में श्री द्रविड़ की उत्कृष्ट सेवा के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहेगा। द्रविड़ का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपलब्धियों से भरा रहा, सबसे उल्लेखनीय आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप, 2024 का चैंपियन बनना है। टीम इंडिया भारत में आयोजित आईसीसी 50 ओवर विश्व कप, 2023 और इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में उपविजेता भी रही।

टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए गौतम गंभीर की टक्कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे डब्लूवी रमन से थी। आखिरकार इस रेस में गंभीर विजयी रहे हैं और वो जुलाई के अंत में श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच पद की कमान संभालेंगे। एक खिलाड़ी के तौर पर गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा – भारत मेरी पहचान है और मेरे लिए देश सेवा करने से महत्वपूर्ण दूसरी कोई चीज नहीं है। मैं भारतीय टीम में वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, लेकिन इस बार सिर पर हैट अलग होगी। मेरा लक्ष्य हमेशा से हर एक भारतीय को गौरव का आभास करवाना रहा है। भारतीय टीम 140 करोड़ लोगों के सपनों का भार अपने कंधों पर उठाकर चलती है और मैं पूरी कोशिश करूंगा की भारतीय टीम के साथ मिलकर उन सपनों को पूरा कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *