गाजीपुर: छात्रवृत्ति घोटाला और शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग गलत तरीके से करने के आरोप में BSA सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता को शासनादेश के बाद सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर विभागीय योजनाओं में नियमों की अनदेखी करने का आरोप है। श्रवण कुमार गुप्ता पर छात्रवृत्ति के पैसे गबन करने, अध्यापकों के तबादले और समायोजन में नियमों को ताक पर रखने सहित अन्य शिकायतों के मिलने के बाद निलंबित किया गया है। बीएसए को निलंबित करने का पत्र सोमवार की देर शाम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आर वी सिंह ने जारी किया है।
विशेष सचिव आरवी सिंह के बीएसए के निलंबन से संबंधित जारी किए गए पत्र में लिखा है कि बीएसए गुप्ता पर छात्रवृति की धनराशि का गबन करने, अध्यापकों के स्थानांतरण और समायोजन में मनमानी करने का आरोप है। इसके साथ शिक्षकों को छुट्टी स्वीकृत करने में भी विभागीय निर्देशों की अनदेखी की गयी है। शिक्षकों को ब्लॉक पर ट्रेनिंग के दौरान दिए जाने वाले नाश्ते के पैसे में भी अनियमितता बरती गई है।
बीएसए पर यह भी आरोप है को उन्होंने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान को विभागीय स्तर पर संचालित नहीं कर इस कार्यक्रम को एनजीओ से करवाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की कम उपस्थिति होने पर रिकॉर्ड बुक में छेड़छाड़ करके नियमों के विरूद्ध फर्जी तरीके भुगतान किया गया। बीएसए गुप्ता ने संविदा कर्मियों ने काम पर नहीं आने पर भी पेमेंट किया। साथ ही बिना ठोस सबूत के शिक्षकों को मनमाने तरिके से निलंबित करने का मामला भी प्रकाश में आया है।
विभागी अनुशासनिक कार्रवाई के क्रम में राज्यपाल ने बीएसए को निलंबित करने की स्वीकृति दी है। इस मामले में मण्डल संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वही बीएसए गुप्ता को निलंबन अवधि में शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।