गोबर डालने गई किशोरी के साथ लाहा के खेत में एक युवक ने किया दुष्कर्म आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी।
अलीगढ़ खैर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की प्रातः 9:00 बजे गोबर डालने गई किशोरी को तीन युवक लाहा के खेत में खींच ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर पहुॅचे ग्रामीणों से पहले ही तीनों युवक भाग गये। पीड़िता के पिता ने ग्रामीणों के साथ आकर सीओ विकास कुमार को जानकारी देकर थाने में तहरीर दी। पीड़िता के चाचा ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी जंगल से गोवर डालकर घर लौट रही थी तभी गांव का ही सौरभ अपने दो साथियों के साथ किशोरी को लाहा के खेत में खींच ले गया। और उसके साथ सौरभ ने दुष्कर्म किया।
जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी है, महिला पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के बाद डाक्टरी परीक्षण के लिए अलीगढ़ भेज दिया है।

खैर, अलीगढ़

