गोपाल मंदिर से निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा:– ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास

प्रतापगढ़ गोपाल मंदिर के प्रांगण में सर्वोदय सद्भावना संस्थान की एक बैठक ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विगत वर्षों की भांति कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकालने पर विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर धर्माचार्य ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी की पूजा अर्चना करके ठाकुर जी से रथ निकालने हेतु आज्ञा मांगा।
आपने बताया कि संसार के समस्त जीवों के कल्याण एवं जनपद में सामाजिक समरसता, सुख समृद्धि और शांति हेतु 11 वर्षों से कार्तिक मास की पूर्णिमा को यह रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी पुरी में राजराजेश्वर के रूप में पूजित होते हैं। भगवान श्री कृष्ण जो जगन्नाथ जी के रूप में है बड़े भैया बलभद्र जी तथा बहन सुभद्रा जी रथ पर विराजती हैं। अबकी बार यह रथ यात्रा 15 नवंबर को 11:00 बजे मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन करने के पश्चात निकाली जाएगी।


इस यात्रा में जनपद के सम्मानित वरिष्ठ जन एवं अधिवक्ता, शिक्षक तथा व्यापारी एवं नौजवान तथा माताएं बहनें ,विद्यार्थी गण के अतिरिक्त परम पूज्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री योगेश्वराचार्य जी महाराज पीठाधिपति अखिलेश्वर धाम इंद्रप्रस्थ नयी दिल्ली की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। परम पूज्य श्री श्री 1008 जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज अयोध्या एवं अनेक संतों की भी पधारने की संभावना है।
यात्रा गोपाल मंदिर से निकलकर शिवाजी पार्क ओम दांत का अस्पताल के सामने से पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय चौराहे पर हनुमान जी के मंदिर से होते हुए जिला कचहरी के बगल से जिला परिषद के गेट तक जाकर वहां से वापस पुनः गोपाल मंदिर आएगी। जहां पर भक्तों को भगवान जगन्नाथ जी का महाप्रसाद प्रदान किया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है भारी से भारी संख्या में पहुंचकर यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें और पुण्य के भागीदार बने।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमाकांत तिवारी पुजारी गोपाल मंदिर डॉक्टर अवंतिका पांडे प्रमिला शुक्ला डॉक्टर विवेक पांडे कार्तिकेय जी आलोक ऋषि वंश योग गुरु दुर्गेश सिंह चंद्रभान सिंह राज नारायण सिंह कमला श्रीवास्तव पुनीत तिवारी आरती तिवारी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *