गौशाले में भूखे मर रहे बछड़े ; जवाब सवाल पर भडके बीडीओ : दे रहे पुलिसिया कार्यवाही की धमकी
बलिया जिले सोहाव ब्लाक खंड के गौशाले में भूख से तडप कर मर रहे बछड़ों और साफ़ – सफाई न होने पर भूमिहार–ब्राम्हण एकता मंच के सदस्यों द्वारा एक साधारण बातचीत पर बी डी ओ – सोहाव आनंद चौरसिया ने पुलिसिया कार्यवाही की धमकी देकर बातचीत करने से मना कर दिए |
सेल्फ वीडियो हो रहा खूब वायरल
विकास खंड- कार्यालय, सोहाव पर आज भूमिहार-ब्राम्हण एकता मंच के जिलाध्यक्ष नितेश राय’गोलू’ के नेतृत्व में एक शिकायत पात्र के साथ अपने सदस्यों के साथ पहुँच कर बातचीत करनी चाही तो सामने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू था तो उनके द्वारा मना करने पर आस-पास मौजूद लोग नही माने तो बी डी ओ – आनंद चौरसिया अपने कार्यालय के अंदर जाकर ताला लगवा दिए तथा साथ ही पुलिसिया कार्यवाही की धमकी भी दिए | यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है —–
क्या था शिकायत पत्र में
अनियमित साफ़-सफाई और बछड़ों की नही हो रही पर्याप्त देखभाल से लगातार मौतों से और गंगा नदी में इन बछड़ों का शव दाह पर भी शिकायत थी | इस उक्त शिकायत पात्र के साथ नितेश कुमार राय जिलाध्यक्ष, बलिया( भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन),साथ में शिवम् राय- महामंत्री फेंफना विधान सभा, संजीव राय -महासचिव बलिया और सत्यम राय, रितेश राय- सेकेट्री सोहाॅ॑व ,अभिषेक राय,शिवम् राय,संजीव राय,प्रभात राय,आशुतोष सिंह,अंकित गुप्ता,सूरज राय,अविनाश राय, मनन राय,पीयूष राय,विक्रांत राय,ऋषितोश राय,सुधीर राय,रजनीश राय,रमेश सिंह, आदि लोग भी मौजूद रहे|