गोबंश आश्रय स्थल कल्याणपुरा में गायों को हरा घास डालकर मनाया गुड्डू राजा का जन्मदिन
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर तेरावसियो ने भेजा 3 ट्राली हरा घास
ललितपुर– ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम तेरा के निवासियों ने गो बंश आश्रय स्थल कल्याणपुरा में आज जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर 3 ट्राली हरा घास डालकर गुड्डू राजा बुन्देला का जन्मदिन मनाया।
ग्राम कल्याणपुर ललितपुर की गोशाला पूर्व जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के संरक्षण में प्रदेश में एक मिशाल बन गयी।यहाँ की गोशाला का शुभारम्भ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया था।तब से आज तक न्यायपंचायत कल्याणपुरा अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो के लोग समय समय पर भूसा चारा एवम गो बंसो को समय समय पर खाद्य सामग्री समय समय पर गौशाला भेजते रहते है।
आज ग्राम तेरा के निवासियों ने पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला के जेष्ठ पुत्र समाजसेवी गुड्डू राजा बुन्देला के जन्मदिवस के अवसर पर 3 ट्राली हरा घास गौ शाला पर भेजा गया।जब से क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा में गोशाला बन गयी तब से अन्ना जानवरो की फसलें चौपट होने से बच रही है।
कल जिन्हें गायों से अत्यधिक प्रेम था ऐसे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर यह महान कार्य किया।आज सहयोग करने वालो में महावीर सिंह बैस चंदन सिंह गोर कपूर सिंह यादव गोपी लाल अहिरवार क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरधारी कुशवाहा छत्रपाल सिंह यादव महेश अहिरवार रवि वरार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू