ग्रेज्युएट पहलवान बच्चों को देंगे विद्याज्ञान
( ललितपुर न्यूज,) श्रीराम राजा व्यायाम मन्दिर जिमनेजियम और दुर्गा बाहनी रेजिमेंट की शाखा श्रीहनुमान धारा अखाड़ा पिसनारी बाग मे वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। यह आयोजन श्रीराम राजा व्यायामशाला के जिलाध्यक्ष मनीष जैन मंग्गू पहलवान के नेतृत्व में हुआ।
वहां पर सभी छात्रों को उनका दायित्व सौंपा और कोरोना काल की स्थिति में जो छोटे बच्चों का पढ़ाई का नुकसान हुआ है। इस पर जोर देते हुए अध्यक्ष मनीष जैन मंग्गू पहलवान ने वहां सभी को दिशा निर्देश दिया की आप सभी जो ग्रेजुएशन किए हुए हैं वह सभी छोटे बच्चों का व्यायामशाला में बैच लगाकर व्यायाम के साथ-साथ शाम को निशुल्क शिक्षा प्रदान करें।
रिपोर्ट : राहुल साहू