ग्राम सेंमरा भागनगर में स्थित ऋषि राज इंटर कॉलेज में किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन

वीरांगना अवंती बाई को किया याद

थाना बार अंतर्गत ग्राम सेमरा भागनगर मे स्थित ऋषि राज इंटर कॉलेज में रामगढ़ की रानी वीरांगना अवंती बाई लोधी की 189 वीं जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में वक्ताओं ने वीरांगना अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश महामंत्री गंधर्व सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश और समाज के लिए वीरांगना अवंती बाई ने अपना बलिदान दिया जो कि एक अविस्मरणीय है उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता ।

उन्होंने कहा कि आज की नारी यों को अवंतीबाई के आदर्शों पर चलना चाहिए प्रोफेसर अरिमर्दन सिंह ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1835 को हुआ था रानी ने पति की मृत्यु के उपरांत अंग्रेजों से प्रजा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाई थी अवंती बाई लोधी नारी सम्मान एवं देश के अभिमान के लिए अंग्रेजी से लोहा लेते हुए 20 मार्च 1858 को वीरगति को प्राप्त हुई इसी क्रम में ग्राम प्रधान मुलायम सिंह स्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश राजपूत ने भी अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम का सफल संचालन अखिल भारतीय लोधी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष जय हिंद सिंह लोधी रोजगार सेवक ने किया

इस मौके पर श्री गंधर्व सिंह लोधी अखिल भारतीय लोधी महासभा महामंत्री अरि मर्दन सिंह श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत श्री रतीराम पटेल जी श्री उदय भान सिंह शिक्षक श्री जय हिंद सिंह सतवा सा श्री ओम प्रकाश सिंह राजपूत स्कूल प्रबंधक जी श्रीमुलायम सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जी मोहन सिंह शिक्षक श्री कृपाल सिंह शिक्षक श्री मथुरा प्रसाद श्री नेहाल सिंह श्री देवी सिंह श्री सूरज सिंह श्री जगत सिंह श्री राजेंद्र सिंह श्री शिवराज सिंह श्री जगदीश सिंह श्री अनिरुद्ध सेन श्री दिनेश कुमार श्री पुष्पेंद्र सिंह श्री अमर सिंह श्री दिनेश कुमार जी झा श्री सुरेंद्र कुमार बीसी श्री मंगल सिंह श्री जीवन सिंह श्री आशीष कुमार श्री पवन कुमार श्री प्रानसिंह श्री वेद प्रकाश श्री विक्रम सिंह श्री जगमोहन सिंह श्री आनंद कुमार श्री मोहन पाल श्री अजय सिंह श्री अजय प्रताप सिंह श्री आदित्य कुमार जी

आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट : राहुल साहू पुष्पेन्द्र राजपूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *