ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यान : डीएम
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा हेतु कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वेलेंस अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा की। बैठक में सीएमओ ने बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के समस्त ग्रामों में 980 टीमे लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर रही हैं, साथ ही सुपरवाइजर भी इन टीमों की निगरानी कर रहे हैं। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25-25 घरों का सर्वे कर रहीं हैं। जनपद में अब तक आशा एवं ए.एन.एम. की टीमों द्वारा 01 लाख 41 हजार 33 घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में ट्रू-नेट व एंटीजन के माध्यम से अभी तक कुल 12295 सैम्पल लिये गए हैं, इनमें से 223 पॉजिटिव 11333 निगेटिव हैं तथा 746 सैम्पल की रिपोर्ट लम्बित हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 134 एक्टिव केस है तथा अब तक कुल 85 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन के मरीजों को आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा साथ ही चिकित्सक होम आइसोलेशन के मरीजों से फोन के माध्यम से लगातार संपर्क में रहेंगे।
इसके साथ ही आवश्यक है कि होम आइसोलेशन का मरीज 4 दिनों तक किसी के भी सम्पर्क में न आये। उन्होंने कहा कि केस बढऩे से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि रणनीति बनाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सही तरीके से उपचार करने की आवश्यकता है तथा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि किसी भी दशा में मृत्यु को रोकना है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को लगातार विजिलेंट रखें तथा संदिग्ध मरीज की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कंट्रोल रूम को सूचित करें। साथ ही संदिग्ध मरीज एवं पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उसके मकान को चिन्हित करें।
रिपोर्ट : राहुल साहू