गृह कलह के चलते दम्पत्ति ने किया अग्निस्नान झांसी से ग्वालियर ले जाते समय पत्नी की मौत
ललितपुर न्यूज :सदर कोतवाली क्षेत्र के आजादपुरा गोविन्द सागर बांध क्षेत्र में देर रात किसी बात को लेकर पति धरमेश पत्नी रंजना में आपसी विवाद हो गया। विवाद के दौरान अचानक पत्नी रजना ने मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। पत्नी को जलते देख पति धरमेश ने आग बुझाने का किया प्रयास, जिसके चलते पति भी झुलस कर गंभीर आहत हो गया। उक्त घटना का कारण अभी तक अज्ञात हैं।
जानकारी के अनुसार जब विगत रात्रि दोनों दम्पत्ति आग मे घिरे थे उनकी दोनों की चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में परिजनों व आसपास के लोगो ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गम्भीर रूप आग से झुलसने पर दोनों की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया फिर बताया गया है कि महिला 80 फीसदी जल चुकी है। उसे भी झांसी रेफर कर दिया गया। घायलों के परिवारजनों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर होने पर दोनों को ललितपुर अस्पताल के बाद झांसी रिफर किया गया था, लेकिन हालत मे सुधार नहीं होने पर ग्वालियर ले जाते आज समय सुबह रास्ते मे महिला की मौत हो गई जबकि उनके पति को ग्वालियर मे भर्ती कराया है।
मृतक महिला का नाम रंजना पत्नी धरमेश निवासी आजादपुरा डैम कालौनी ललितपुर बताया गया है।
रिपोर्ट – राहुल साहू