गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर करें कार्यवाही : राज्यमंत्री
ललितपुर न्यूज : उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ की अध्यक्षता में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के साथ गेस्ट हाऊस में कानून व्यवस्था एंव विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्यमंत्री ने कोविड काल में संज्ञान में आ रहीं समस्याओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाये, ताकि प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट हो सके।
साथ ही पॉजिटिव मरीजों की अधिक से अधिक कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जाये। इसके अलावा प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जो चालान किय जा रहे हैं, उनमें एकरुपता लायी जाये।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने सुझाव दिया कि जिले में पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों के क्षेत्र (कन्टेन्मेंट जोन) में सैनेटाईजेशन तत्काल कराया जाये, साथ ही पुलिस को भी निगरानी हेतु निर्देशित किया जाये, ताकि लोग कन्टेन्मेंट जोन से बाहर आवागमन न कर सकें। इसके अलावा जनपद में लगातार मुनादी करायी जाती रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू