हड़ताल : डीजल-पेट्रोल की मूल्यबृद्धि से थमे बोरबेल्स गाडिय़ों के पहिए
डीजल- पेट्रोल में लगातार हो रही मूल्यबृद्धि को लेकर आमजन से लेकर व्यापारियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। बीते पन्द्रह वर्षों से न्यूनतम दरों पर बोरिंग कर पानी की व्यवस्था कराने वाली बोर बेल्स कम्पनियों ने अपनी गाडिय़ों के पहिए थाम दिये हैं।

जानकारी देते हुये ललितपुर बोर बेल्स यूनियन के जिलाध्यक्ष कुँ.गजेन्द्र सिंह बुन्देला ने बताया कि बढ़ती मंहगाई और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब पुराने दामों पर बोर करना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते अब बोर बेल्स कम्पनियों ने अपनी समस्याओं को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। अब जिले में बढ़े हुये दामों पर ही बोर हो सकेगा।
रिपोर्ट राहुल साहू,, अंकित साहू