कासगंज : हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन

कासगंज ब्यूरो : सिढ़पुरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र सिढ़पुरा, द्वारा ‘ हमारा आंगन – हमारे बच्चे ‘ उत्सव ब्लॉक के सभागार मे आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मे ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकत्री बहिनों द्वारा प्रतिभाग किया गया. इस कार्यक्रम का का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवीश कुमार गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी सिढ़पुरा अवनीश प्रताप द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर हुआ.


इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा निपुण भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण दिया गया. सीडीपीओ सिढ़पुरा संजीव कुमार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई सुविधाएं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाएं का प्रस्तुतीकरण दिया गया . धर्मवीर भारती द्वारा समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा में भूमिका पर चर्चा की गई. 32 सप्ताह की कैलेंडर का परिचय सौरव बाबू गर्ग व ब्रह्मा शंकर जी द्वारा दिया गया . राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 . ईसीसीई तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर एआरपी महेश सिंह, विजय सिंह सोलंकी , हरिकृष्ण द्विवेदी द्वारा विचार व्यक्त किए गए . हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का सफल संचालन डॉक्टर अखिलेश सोलंकी द्वारा किया गया . आंगनवाड़ी सुपरवाइजर विजयलक्ष्मी , सीमा, नीरू गुप्ता ,मनोज कुमारी, संगीता व अन्य समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे. शिक्षक जितेंद्र कुमार, सचिन मिश्रा , गजेंद्र पाल, सुनील सोलंकी, बृजेश कुमार ,ज्ञानंद राणा, सौरव बाबू , ब्रह्मा शंकर, अवनीश पाल, दुशासन ,मनोज कुमार , सचिन सक्सेना, विजयलक्ष्मी , राजेंद्र चतुर्वेदी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय,
कासगंज
मो. 9758779626

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *