हर साल होता है मां काली के मंदिर में कीर्तन, इस साल 50 वर्ष पूरा
मां काली के मंदिर में हो रहा है कीर्तन हर साल होता है कीर्तन ग्राम सभा बैरिया में इस बार हुआ 50 वर्ष पुरा गांव के लोगों में उत्साह के साथ पूजा अर्चना की।
महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया में हर साल के भांति इस साल भी आज के दिन हो रहा है कीर्तन बताया जा रहा है कि यह कीर्तन का आयोजन लगभग 50 वर्षों से होता आ रहा है और गांव के लोगों में काफी उत्साहित रहते यह कीर्तन 24 घंटे होता है।
अरविंद पटेल महराजगंज