हाथरस:गांव लाखनू से लाड़पुर की ओर जाने वाले मार्ग, अब ‘शहीद श्री मदनपाल सिंह’ के नाम से जाना जाएगा
शहीद श्री मदनपाल सिंह जी को योगी सरकार की श्रद्धांजलि
आमलोगों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से CM योगी आदित्यनाथ ने जिला हाथरस के गांव लाखनू से लाड़पुर की ओर जाने वाले लिंक मार्ग (हाथरस जंक्शन से बेरगांव मार्ग) का नाम ‘शहीद श्री मदनपाल सिंह’ के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया है। इसके जरिए शहीद श्री मदनपाल सिंह के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की गई है।
बता दें कि हाथरस के गढ़ी तमना निवासी शहीद मदनपाल सिंह पिछले साल 28 जून को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते समय शहीद हुए थे। उन्होंने एक नक्सली को मार गिराया था और नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था।