हाई वोल्टेज करेन्ट से मजदूर की मौत, ठेकेदार के विरोध में ग्रामीणों ने जाम किया रोड
महाराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विश्रामपुर में सौभाग्य योजना के तहत ठेकेदार के माध्यम से बिजली के खंभे पर केबिल तार चढ़ाते समय 11 हजार वोल्ट की तार से संपर्क हो गया । इससे एल टी लाईन की केबिल में बिजली आ गई। इससे तार खींच रहे 55 वर्षीय ग्रामीण मो0 गौस की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा शिवेंद्र गम्भीर रूप से झुलस गया। वही बिजली के खंभे पर चढ़ा प्राइवेट लाइन मैन झटका से खंभे से नीचे गिर कर घायल हो गया । घटना से नाराज़ ग्रामीण शव के साथ बजदुरी पुलिस चौकी के सामने बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर शव रख जाम लगा दिए । मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराई ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल