हिंदू युवा वाहिनी नगरिया ने श्री राम जन्मभूमि पर मिष्ठान वितरण कर लोगों को बधाई दी
नगरिया -आयोध्या में रामजन्मभूमि के शिलान्यास और भूमि पूजन के ऐतिहासिक दिन के अवसर पर मानपुर नगरिया में भी उल्लास का माहौल है। हिन्दू युवा वाहिनी मानपुर नगरिया जिला संयोजक मनोज चौहान के नेतृत्व में मंदिरों मठों को सजाया गया है वही हिन्दू युवा वाहिनी नगरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुह मीठा करा कर बधाई भी दी साथ ही मनकामेश्वर मंदिर मानपुर नगरिया में सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और श्री राम के जयकारे से गली मोहल्ले गुंजायमान हुआ मनोज चौहान जिला संयोजक व प्रवीन शर्मा मिडिया प्रभारी ने मनकामेश्वर मंदिर मानपुर नगरिया में श्री राम का पूजन किया। हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जिला संयोजक मनोज चौहान प्रवीन शर्मा मीडिया प्रभारी दीपक सोलंकी दुष्यंत राघव राजेश कश्यप देवराना नंदू गुप्ता विनय कुमार मिश्रा महेश चंद्र दीपक शिवम परमार विकास उपाध्याय आदि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे