प्रतापगढ़ में होली पर सम्पन्न हुआ 108वां महामूर्ख सम्मेलन, नेताओं और कवियों ने लगाए ठहाके!

प्रतापगढ़ शहर के बीच स्थित गोपाल मंदिर में विगत वर्षों की भांति होली की शाम इस बार भी महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन पंडित रामसेवक त्रिपाठी एडवोकेट लोकतंत्र रक्षक सेनानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें नेताओं व आमजन ने हिस्सा लिया।सम्मेलन में पहुंचे सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, सरदार मंजीत सिंह, आरएसएस के रमेश त्रिपाठी हेमंत मिश्रा जिला कार्यवाह आदि ने विचार रखे।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुज दास ने विधायक सदर तथा पूर्व सांसद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष के ऊपर व्यंगात्मक रसबाण छोड़ते हुए लोगों को खूब हंसाया। आपने कहा कि शहर में इस परंपरा के 108 बर्ष हो चुके हैं।इस महामूर्ख सम्मेलन की विरासत को नई पीढ़ी को संभालना होगा। इसे और यादगार बनाने की जरूरत है।


मंच पर वरिष्ठ पत्रकार कवि राज नारायण शुक्ल राजन ने होली पर कविता पढ़ी…होली में सब लाल-लाल, बोलो सारा-रा-रा…। धुल गया सारा मलाल बोलो सारा रा-रा…। इनके अलावा कवि भावुक पांडे शीतला सुजान समेत कई कवियों ने काव्य पाठ किया।

आयोजन में आचार्य आलोक ऋषिवंश, डा. सौरभ पांडेय, भाजपा नेता आलोक पांडेय आचार्य ओमप्रकाश मिश्रा एडवोकेट, विष्णु प्रकाश पांडे एडवोकेट घनश्याम संतोष त्रिपाठी एडवोकेट नि:शुल्क, डा. बी डी त्रिपाठी, आनंद कुमार मिश्रा, महीप सिंह एडवोकेट अभिषेक पांडे विवेक उपाध्याय एडवोकेट परमानंद मिश्रा एडवोकेट वरिष्ठ छाया कार विनय पाठक, प्रदेशीय व्यापारी नेता राम शंकर जायसवाल व वामपंथी नेता बृजनाथ ओझा ज्ञानेंद्र बिहारी एडवोकेट देवेश कुमार एडवोकेट एजी हाई कोर्ट लखनऊ रामचंद्र कुमार महेश सुरेश मणि त्रिपाठी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पूर्व एम एल सी विंध्यवासिनी कुमार श्रीवास्तव ने बड़े ही सुंदर ढंग से इसका संयोजन व संचालन किया। लोग चुटकुलों पर ठहाके लगाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *