ICSE, ISC Results 2020: CISCE के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे होंगे घोषित
CISCE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी।काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के 10वीं व 12वीं के नतीजे 10 जुलाई, शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे घोषित होंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट CISCE की वेबसाइट www.cisce.org पर देख सकते हैं। वे अपना रिजल्ट SMS के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं । एसएमएस रिजल्ट प्राप्त करने के लिए 10वीं के छात्रों को ICSE लिखकर अपना रोल नंबर टाइप करके, मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। इसी प्रकार 12वीं के छात्रों को ISC लिखकर अपना रोल नंबर टाइप करके इसी मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा।
काउंसिल ने दी रिचेकिंग कि सुविधा:
काउंसिल ने छात्रों के लिए रिचेकिंग की सुविधा का प्रावधान किया है। CISE की वेबसाइट पर आवेदन कर छात्र रिचेकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रत्येक विषय के लिए ₹1000 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा ISC 12वीं के छात्र digilocker की मदद से अंकपत्र का सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे बाद डिजीलॉकर से डिजिटली साइन किया हुआ प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए digilocker.gov.in पर मोबाइल नंबर से रेजिस्ट्रेशन कराना होगा।