दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
दिल्ली के दो सरकारी अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से। दिल्ली फायर ऑफिसर के मुताबिक मामले में अभी जाँच चल रही है। अस्पताल के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एयरपोर्ट पर तलाशी की जा रही है। एक ही मेल आईडी से अस्पताल और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ईमेल भेजा गया है। यह ईमेल दोपहर करीब 3 बजे भेजा गया था। हालांकि पुलिस की जांच में अभी तक एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला है।
आपको बता दे इस महीने की शुरुआत में दिल्ली एनसीआर के करीब 150 स्कूलों में बम रखे होने का ईमेल आया था। इस ईमेल को भेजने के लिए अपराधियों ने रूसी सर्वर का इस्तेमाल किया था। वही फरवरी के महीने में भी दिल्ली के एक स्कूल में धमकी भरा ईमेल मिला था। लोकसभा चुनाव के बीच इस तरह धमकी भरे ईमेल मिलना माहौल को तनावपूर्ण कर रहे हैं।