जारी हुआ मौसम विभाग का अनुमान, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी व लू से राहत
यूपी सहित पूरे देश में अभी फिलहाल भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। आज दिल्ली में सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और गर्म हवा के साथसाथ इन दिनों दोपहर के समय भीषण लू भी चल रही है। मौसम विभाग ने बुधवार देर रात यह अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है।
आपको बता दें कि पिछले साल मौसम नियमित नहीं था, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ा था और कृषि में देखने को मिला था, इस बार आईएमडी का कहना है कि जून से सितंबर तक चलने वाले साउथ वेस्ट मानसून में नार्मल से अधिक वर्षा होगी, जिसका असर कृषि अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलेगा, इस साल औसत वर्षा की उम्मीद 106 प्रतिशत है।