विराट कोहली के ब्रेक ने विश्व क्रिकेट को दिया तगड़ा झटका:- नासिर हुसैन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले। खबरें हैं कि वो इस सीरीज से ही बाहर रह सकते हैं। इस मुद्दे पर अब इंग्लैंड के पूर्व नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक कोहली की गैरमौजूदगी केवल टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी झटका होगा। हालांकि हुसैन ने निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने पर कोहली का सपोर्ट किया। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है। ये सब अटकलें हैं, वह अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। यह अगले तीन टेस्ट मैच के लिए होगी या नहीं, कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह झटका होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह भारत के लिए झटका होगा। यह सीरीज के लिए झटका होगा। यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका होगा। यह एक विशेष सीरीज होने जा रही है। यह पहले ही शुरू हो चुकी है. पहले दो मैच काफी शानदार रहे।’ कोहली की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन जैसा खिलाड़ी 15 साल तक खेल की सेवा करने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का हकदार है।
बता दें कि हाल में कोहली के मित्र और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब शो पर खुलासा किया था कि भारतीय बल्लेबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म केलिए टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं। वही मैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 से 19 फरवरी तक खेला जायेगा जबकि चौथा टेस्ट रांची में 23 से 27 फरवरी तक होगा। आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होगा। उम्मीद यही रहेगी कि पांचवें टेस्ट की टीम में विराट कोहली का नाम हो।