आईपीएल ब्रेकिंग न्यूज़ : युएई जायेंगे बीसीसीआई के अधिकारी और
“आईपीएल 2020 सुविधाओं का जायजा लेने के लिए यूएई जाएंगे बीसीसीआई के अधिकारी”
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी के शीर्ष प्रतिनिधि मंडल के अगस्त के तीसरे हफ्ते दुबई पहुंचने की उम्मीद है जो कि यूएई में आईपीएल के 13 वें सीजन के मेजबानी की तैयारियों की जायजा लेगा |
बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन शाहजहां,अबू धाबी और दुबई में कराने का फैसला लिया है| इन तीनों स्थानों का जायजा लेने के लिए बीसीसीआई अधिकारी UAE जाएंगे| बीसीसीआई की टीम में आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, हेमांग अमीन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अंतरिम सीईओ और आइपीएल के सीओओ शामिल होंगे। इन सभी अधिकारियों को स्टेडियम और अन्य सुविधाओं का जायजा लेने से पहले अपने होटल के कमरों में छह दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा|
रिपोर्ट :- कुश राय