IPL 2024: केकेआर से जुड़ते ही गंभीर ने टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस की तरह कोलकाता नाईट राइडर्स भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। यही कारण है कि पिछले साल उन्होंने चंद्रकांत पंडित को टीम के साथ जोड़ा तो इस बार अपने पुराने और लकी कप्तान गौतम गंभीर को भी बतौर मेंटॉर शामिल कर लिया।
गंभीर ने ही इस टीम को 2 बार चैंपियन बनाया था। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। 9 साल के इंतजार को केकेआर और बढ़ाना नहीं चाहती है। आखिरी बार यह टीम साल 2018 में फाइनल तक पहुंची थी।
IPL 2024 से पहले कोच चंद्रकांत पंडित और टीम के मेंटॉर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने टीम की तैयारी को लेकर खुलकर बात की। दोनों ने यह भी बताया कि इस साल टीम किस रणनीति के साथ उतरेगी। कभी गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दो खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी और अब मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम से जुड़े इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज का लक्ष्य टीम को वर्तमान स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाना है। केकेआर की टीम पहले तीन आईपीएल में नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद चौथे सत्र में गंभीर ने टीम की कमान संभाली थी।
गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,”मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब भी मैं इस जगह (केकेआर) को छोड़ूंगा, हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे।” उन्होंने कहा,”मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया बल्कि केकेआर ने मुझे सफल बनाया। केकेआर ने मुझे एक नेतृत्वकर्ता बनाया।