IPL का आयोजन युएई में , चेयरमैन बृजेश पटेल ने इंडियन गवर्नमेंट से मांगी अनुमति
टी २० वर्ल्ड कप के स्थगित होने से सभी फैन्स क चेहरों पर मुश्कान लौट आई है क्योकि सभी को आईपीएल का इंतज़ार था और खास तौर पर पर BCCI को |
क्यों आईपीएल कराना चाहती है BCCI
कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च से ही क्रिकेट के कई आयोजन स्थगित होने से खास तौर पर BCCI समेत कई बोर्डों को करोणों का चपत लग रहा था | विशेषतः आईपीएल के न होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लगभग ४५० करोड का नुकसान हो रहा था और टी २० वर्ल्ड कप के रद्द होने से चेयरमैन बृजेश पटेल और अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने राहत की सांस ली है |
कहाँ होगा आयोजन?
आईपीएल का इस बार आयोजन कोरोना के कहर के चलते युएई में होगा और इसकी अधिकारिक घोषणा चेयरमैन बृजेश पटेल ने कर दी है | लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अभी भारत सरकार से अनुमति लेना शेष है | अब भारत सरकार की अनुमति का इन्तजार पुरे विश्व के खिलाडी कर रहे हैं | क्योकि यह एक क्रिकेट का भव्य महाकुम्भ है |
सौरभ गांगुली ने क्या कहा?
इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने यह आशंका जताई थी कि लगता है कि यह बिना किसी बड़े आयोजन के और प्रमुखतः बिना आईपीएल के ही जायेगा | साथ ही यह भी कहा था कि मैंने सोचा भी नही था कि ऐसा भी हो सकता है |