IPO मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री, ₹440 करोड़ का है फ्रेश इश्यू
आईटी सॉल्यूशन एंड सर्विस प्रोवाइड मौरी टेक का आईपीओ आने वाला है। इसके लिए कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं। इसके जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, आईपीओ में 440 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,060 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। बता दें कि हैदराबाद स्थित कंपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के लॉन्च से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 88 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर भी विचार कर सकती है। यदि कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा करने में सफल हो जाती है तो साइज कम कर दी जाएगी।
कौन-कौन बेच रहा हिस्सेदारी
आईटी कंपनी में प्रमोटरों की 88.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं। प्रमोटर सुजाई पतुरु और अनिल रेड्डी येरामरेड्डी ऑफर-फॉर-सेल में क्रमशः 615 करोड़ रुपये और 316 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। गैर-प्रवर्तक श्रीनिवासु राव संदाका का इरादा 129 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचने का है। पब्लिक शेयरधारकों में एमटी यूएसए के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी श्रीनिवासु राव संदका भी शामिल हैं, जिनकी 11.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी का प्लान
मौरी टेक अपनी सहायक कंपनी एमटी यूएसए का कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ से जुटाए गए फंड में से 165 करोड़ रुपये और अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 125 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा शेष रकम का उपयोग अज्ञात अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।
साभार क्लिक इंडिया