जैन समाज ने प्रखर को बताया समाज का गौरव

( ललितपुर न्यूज,) क्षेत्रपाल मंदिर में जैन पंचायत समिति ने आचार्य आर्जव सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में यूपीएससी में चयनित प्रखर जैन एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित करते हुए जैन समाज का गौरव वताया। इस मौके पर आचार्य श्री आर्जव सागर महाराज ने कहा समाज के प्रतिभावान छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित कर जो कीर्तिमान स्थापित किया उससे समाज का गौरव वडा है। संस्कारों और धार्मिकता को जीवन में अपनाने पर बल देते हुए आचार्य श्री ने कहा इसको हमेशा धारण करते हुए आगे वढना चाहिए। शाकाहार को जीवन का आधार बताते हुए कहा इससे विचार एवं परिणामों में निर्मलता आती है।कार्यक्रम का शुभारम्भ संत शिरेामणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज केे चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर प्रतिभावान प्रखर जैन के परिवारजन जैन पंचायत के पूर्व शिक्षामंत्री निहालचंद सतभैया, धन्यकुमार, राकेश कुमार विनय प्रवेश अभि सतभैया, किरण सतभैया अंजू, सुमन, अंशिका सतभैया परिवार ने किया। आचार्य श्री को शास्त्र रामगंज मण्डी कोटा के श्रेंष्ठी संजय मानीश राकेश जैन द्वारा अर्पित किए गए।जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, महामंत्री, मीना इमलिया, राजेन्द्र जैन थनवारा, आनंद जैन अमित, संजीव जैन, अक्षय अलया, सत्येन्द्र गदयाना, विजय जैन आनंद जैन धनगौल,जिनेन्द्र जैन डिस्को, जिनेन्द्र जैन थनवारा, गेंदालाल सतभैया, अजित जैन, प्रमोद जैन पाय, अभय जैन साढूमल, प्रभात लागौन आदि ने प्रखर जैन को शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।यूपीएससी में ललितपुर जनपद से चयनित प्रखर जैन ने अपनी सफलता के लिए मेहनत और लगन बताया और कहा आचार्य श्री के आर्शीवाद से मुझे यह मुकाम हांसिल हुआ है। उन्होने जीवन में आचार्य श्री द्वारा बताए जीवन उपयोगी सूत्रों को अनुकरणीय बताते हुए अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डा0 अक्षय टडैया ने किया।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *