खैर कस्बा में बारिश ने नगरपालिका की खोली पोल खैर अलीगढ़ पलवल मार्ग हुआ जलमग्न, नाले का पानी मंदिर में घुसा।
अलीगढ़ खैर अलीगढ़ पलवल मार्ग बरसात के चलते हुआ जल मग्न, यहाॅ से निकलने वाले पैदल राहगीर और दुपहिया व चार पहिया वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जलभराव होने से बाइक व कार पानी में हुई बंद बाइक सवार पीड़ित युवक पूरन ने बताया कि बरसात होने से अलीगढ़ पलवल मार्ग पर जलभराव होने से नाले का पानी मंदिर में घुस गया है


यहां से गुजरने वाले लोग बाइक और कार को पानी से खींच कर ले जाने को मजबूर हैं, पूरन ने बताया कि यह नगर पालिका चैयरमैन की घोर लापरवाही है। अब देखना होगा कि नगरपालिका इस और कब तक ध्यान देता है और इस जलभराव से राहगीरों को कब तक निजात मिलती है यह आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़